Featured Post

Humana Medicaid Benefits: Navigating Healthcare with Confidence

  Introduction In the complex landscape of healthcare, understanding and accessing the right benefits can be a daunting task. Humana Medicai...

Subscribe Us

Wednesday, 15 April 2015

जनता परिवार के 6 दलों का विलय, न झंडा न निशान फिलहाल मुलायम को कमान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए छह दल एक साथ आ गए हैं. इन दलों को मिलाकर नई पार्टी गठन करने का ऐलान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया.
मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल सेकुलर, ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी और कमल मोरारका की समाजवादी जनता पार्टी मिलकर एक नया दल बन जाएंगे. शरद यादव ने कहा- स्थि‍रता की कोई गारंटी नहीं
बुधवार को मुलायम सिंह यादव के घर पर चली लंबी बैठक के बाद विलय का ऐलान किया गया.
शरद यादव ने कहा, 'सपा, जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, आईएनएलडी और सजपा का आपस में विलय होगा. आज हुई बैठक में नए दल के गठन का फैसला किया गया है. नए दल के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. वह ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी होंगे.' कहानी जनता परिवार के बिखराव भरे अतीत की
आपको बता दें कि पार्टी के नाम, झंडा, चुनाव चिन्ह पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें एचडी देवगौड़ा, लालू यादव, ओम प्रकाश चौटाला, शरद यादव, राम गोपाल यादव और कमल मोरारका होंगे. यह कमिटी विलय प्रक्रिया और नई पार्टी की रणनीति का खाका-चिट्ठा तय करेगी.
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Ads