Featured Post

Humana Medicaid Benefits: Navigating Healthcare with Confidence

  Introduction In the complex landscape of healthcare, understanding and accessing the right benefits can be a daunting task. Humana Medicai...

Subscribe Us

Friday, 8 April 2016

Mobile to Mobile Internet Data Transfer kaise kare ?

               Jabse Internet ka use badha hai tab se Internet DATA provide companya aur behtar services provide kar rahi hai. pahle aap apane smartphone se kisi dusare Mobile me data transfer nahi kar sakte the . ab ye simple ho gaya hai . aap airtel , vodaphone, idea, uninor, sabhi sim card se 2g, 3g , 4g internet data transfer kar sakte hai. 
   

               आप किसी भी सिम में और किसी भी मोबाइल से अब  इन्टरनेट डाटा शेयर कर सकते है , और वो डाटा 2G हो या  फिर 3G आप आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है .आप इन्टरनेट तो चलाते ही होगे लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आप के पास इन्टरनेट पैक नही होता और जरुरी काम आ जाता है और सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है जब आपके पास पैसे नही होते आप लोगो के लिए एक इसी ट्रिक -  जिससे आप अपने दोस्त से डाटा ले सकते है
Mobile to Mobile Internet Data Transfer / Share Kaise kare ?
हम डाटा ussd code से शेयर करेगे क्योकि अभी डाटा शेयर करने के लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर नही आया है लेकिन आप इसमें केवल 60 mb तक ही डाटा ट्रान्सफर कर सकते है जिनके कोड इस प्रकार है .
  • 10 mb के लिए - 11
  • 25 mb के लिए - 9
  • 60 mb के लिए - 4
 इसका ट्रान्सफर कोड *141*712*mb*mobile number# है . यहां पर आप को mb के स्थान पर ऊपर दिया हुआ कोड डालना है  जैसे 
  • 10 mb के लिए 11 लिखे
  • 25 mb के लिए 9 लिखे
  •  60 mb के लिए 4 लिखे
मोबाइल नंबर के स्थान पर आप को वो नंबर डालना है  जिस मोबाइल में आप डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है. 

हम किन किन सिम में डाटा ट्रान्सफर कर सकते है

1. Airtel to Airtel

2. Idea to Idea

3. Aircel to Aircel

4. Reliance to Reliance


अभी तक सिर्फ इन्ही 4 सिम में डाटा ट्रान्सफर करने का option available हुआ है  .

  1.      Airtel to  Airtel में डाटा कैसे ट्रान्सफर करे

सबसे पहले जिस मोबाइल में इन्टरनेट पैक लेना चाहते है उसमे ये code डाले *141*712*mb*mobile number#

note :- यहा पर आप को mb के स्थान पर mb का कोड डालना होगा

  •       10 mb के लिए 11
  •       25 mb के लिए  9     
  •       60 mb के लिए 4

और मोबाइल नंबर के स्थान पर आपको वो नंबर डालना है  जिसमें आप डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है  .

2. Idea To idea  इन्टरनेट डाटा कैसे share करते है ?

आप इसमें 100 , 150 , 250 mb डाटा ले या शेयर कर सकते है  इतना ही नही आप इसमें इन्टरनेट के अलावा sms पैक , मिनट आदि  भी शेयर कर सकते है -----   तो आइये जानते है की आइडिया में इन्टरनेट पैक कैसे शेयर करते है 
1. सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में *121*121# डायल करना होगा
2. फिर आपके सामने एक पोपअप विंडो खुलेगी  इसमें आप 
   को चार आप्शन मिलेगे.

3. इसमें आप को  share internet को चुनना है इसे चुनने के लिए आप को 
    एक लिख कर send पर क्लिक करना होगा
4. अब आप के सामने फिर एक पॉपअप विंडो खुलेगी

5. इसमें आप को जीतना डाटा अपने दोस्त के साथ शेयर करना है
    उस नंबर को चुने
6. आप के सामने फिर से एक बार एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपसे
    मोबाइल नंबर मागेगा

7. इसमें आप को add beneficiary number के नीचे अपना दस अंको
     का नंबर डालना है  
 
 

3 . Aircel to Aircel में इन्टरनेट डाटा कैसे शेयर करते है


आप को सबसे पहले जिस मोबाइल से इन्टरनेट डाटा ट्रान्सफर   करना है  उसमे ये कोड डाले *121*776#

अब आपके सामने एक मैसेज आएगा उसमे अपना मोबाइल  नंबर डाल कर ok कर दे और नेस्ट स्टेप फ़ॉलो करे.

Reliance To  Reliance में इन्टरनेट डाटा कैसे ट्रान्सफर करे


सबसे पहले *312*3# डायल करे अब आप के सामने एक छोटा विंडो खुलेगी  उसमे अपना मोबाइल नंबर डाले  और नेस्ट स्टेप फ़ॉलो करे.

note:-      इन सभी सिम में डाटा द्रन्स्फेर करने का 1 रुपये चार्ज  लगता है

आप को ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से  जरुर बताये जिससे हम आप को और भी नई नई जानकारियों  से अवगत करा सके यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी  तो शेयर करना न भूले. धन्यवाद...!!!
Share:

0 Comments:

Post a Comment

Ads