प्रिय दोस्तो Mobile हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है .हम Mobile के बिना एक पल भी रह नहीं सकते mobile से हम दोस्तो को ऑनलाइन चैटिंग ,कॉल ,news ,songs ,video ,file ट्रांसफर रेलवे ,बस ,प्लेन ,मूवीज आदि की टिकिट ,ऑनलाइन शोपिंग भी Mobile से करते है .कभी कभी हमारा Mobile work करना बंद हो जाता है Mobile में किसी प्रकार की प्रोसेस नहीं होती .हमारा Mobile HANG हो जाता है .आज मै Mobile HANG होने से बचाने की स्पेशियल टिप्स देता हु .
(1) CacheMemory को delete करे
जब आप ब्राउज़र ,एप्लिकेशन ,गेइम यूज करते है तब उसका डेटा Cache Memoryमें स्टोर होता है Cache डाटा ज्यादा होंती है उतना Mobile HANG हो जाता है ,Cache Memory को delete करने के लिए Setting मै जाकर Application manager खोले जिस ऐप्स की Cache को clear करनी है उस पर click करके Cache को clear करे .उसी प्रकार Mobile को HANG होने से बचा सकते है .
(2) Mobile को update रखे
अपना mobile update रखे mobile कंपनिया अपने पुराने mobile को update करने के लिए हमें notifications भेजती है उसी वक्त update कर लेना चाहिए.इसके लिए Setting में जाकर About phone में जाकर Software पर जा कर Software update कर लेना चाहिए जिस से mobile HANG हो ने सेबच जाते है
(3) बेकग्राउंड एप्लीकेशन बंद रखे.
jyadatar Application ho on yani run karke na rakhe. hame jisaka use na karna ho ise stop, bandh kare.
(4) Application को Memory card में Save करे
अगर आपके फ़ोन की इन्टरनल Memory कम है तो सभी Apps को Memory card में save करके mobile को HANG होने से बचा सकते है
(5) स्टोरेज के लिए Memory card का use करे
आप photo, mp3, video songs , documents , file आदि का स्टोर memory card में स्टोर करे .जिस से mobile HANG होने से बच जाता है
(6) एंटीवायरस की apps डाउनलोड कर ले.
इस apps की मदद से सारा फोन scene हो जाता है ,और वायरस & junk file को delete करती है.
(7) क्लाउड स्टोरेज का use करे
आपके फोन के जो file &folder को use नहीं करते उसको क्लाउड में स्टोर करे, cloud स्टोरेज का use करने के लिए इंटरनेट होना जरुरी होता है,आप एकाऊंट बना कर use कर सकते है....google drive, drop box आदि cloud स्टोरेज है.
(8) फेक्टरी डेटा रिसेट करे
फेक्टरी डेटा रिसेट करने से mobile HANG की problems Solve हो जाती है . mobile रिसेट करने से पहले डेटा का backup रखे.
(9) Jyada ram Ka Smartphone Pasand kare .
जब आप नया mobile खरीदते है तब उनकी रेम कम से कम 1gb से ज्यादा होनी चाहिए.
0 Comments:
Post a Comment